कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली गई। जिसमें चिरायु योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में संबंधित विभाग से जानकारी ली गई। जिसमें उन्होंने चिरायु योजना के तहत चिकित्सकों के दल को तय समय सारणी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल में जाकर नियमित परीक्षण के निर्देश दिये।
उन्होंने नियमित रूप से आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में अध्ययनरत 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और मौके पर ही ईलाज उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में संपूर्णता अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने सीएमएचओ को गैर संचारी रोगों के शत प्रतिशत ट्रेसिंग के लिये मेगा कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में चिन्हित सभी 06 संकेतकों में प्रत्येक में परिपूर्णता हासिल करना है। उन्होंने परिपूर्णता पर हुई प्रगति को ट्रैक करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये ।इसके साथ ही समवर्ती निगरानी प्रक्षेत्र का दौरा करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिये गए।
इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी लंबित आवेदनों का क्रमवार, निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।