CG News-जांजगीर-चांपा/ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर अंतर्गत सिवनी सेक्टर में आंगनबाडी हाथी टिकरा केन्द्र क्रमांक 01 का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी हाथी टिकरा का केन्द्र क्रमांक 01 में कुल 20 बच्चे दर्ज हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में 12 बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गई।
CG News-जिसमें से केन्द्र में कुल 3 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। आंगनबाड़ी हाथी टिकरा के केन्द्र क्रमांक 01 में साफ-सफाई का अभाव, अनौपचारिक शिक्षा का अभाव पाया गया एवं रेडी टू ईट उपलब्ध नहीं है,
CG News- गरम भोजन का सामग्री माह भर के लिये उपलब्ध नहीं पाया गया तथा पर्यवेक्षक द्वारा आं.बा. का निरीक्षण 18 मई 2024 के पश्चात् आज दिनांक तक किया जाना नही पाया गया।
उक्त संबंध में संबंधित पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस दिया गया तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता का दो दिवस का मानदेय काटने हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजन जांजगीर को आदेशित किया गया।