दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन किसी न किसी को माओवादियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस बार प्रदेश के घोर नक्सली इलाके दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की आरक्षक के मौत गला रेतने से हुई है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है। Dantewada Naxal News
जानकारी के अनुसार आरक्षक बिना किसी को सुचना दिए भाई की शादी समारोह में शामिल होने चला गया था। तभी प्रधान आरक्षक की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया है। आरक्षक दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जवान दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार गांव का रहने वाला था, जो विशाखापट्टनम से प्रशिक्षण लेकर वापस लौटने के बाद चार दिन की छुट्टी पर था। घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है।Naxalites killed head constable