कोरबा।प्रार्थी मानक साहू कोरबा में नगर निगम का ठेकेदार है। जिसने नगर निगम में विभिन्न कार्यों का ठेका लिया था, तथा उसके किए गए कार्यों का भुगतान नगर निगम में लंबित था।
प्रार्थी की शिकायत के अनुसार उसे नगर निगम कोरबा द्वारा लगभग 21 लाख रुपए का भुगतान प्राप्त होना था, जिसके बदले में आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर डीसी सोनकर द्वारा अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को 2% कमिशन की राशि रुपए 42000/ रिश्वत के रूप में देने को कहा था। इस बात से व्यथित होकर प्रार्थी मानक साहू ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय बिलासपुर के पास शिकायत की गई l
प्रार्थी की शिकायत की जांच कर उपरोक्त आरोपों को सही होने पर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाकर, 18. 6.2024 को प्रार्थी को रिश्वत की रकम देने हेतु को कोरबा भेजा गया ।
वहां आरोपी अस्सिटेंट इंजीनियर डीसी सोनकर द्वारा द्वारा रिश्वत की रकम अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को देने कहा, जहां रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों उसे पकड़ा गया एवं दोनों आरोपियों को पुलिस अभी रक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया।
एसीबी की टीम में डीएसपी अजितेश सिंह सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक केशव आदित्य एवं निरीक्षक योगेश राठौर सहित 8अन्य पुलिसकर्मी कार्यवाही में प्रमुख रूप से शामिल थे l