Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:ऑटो से उतार लिया लाल रंग का बैग…जिसमें था सोने का हार,रिपोर्ट हुई तो कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने कर लिया गिरफ़्तार

CG NEWS:बिलासपुर ।चोरी के मामले को सुलझाने में सरकंडा पुलिस को कामयाब़ी मिली है। आटो से बैग चोरी करने वाला आरोपी रिपोर्ट दर्ज़ कराने के कुछ घंटों के भीतर ही पकड़ लिया गया । उसके पास से माल भी बरामद कर लिया गया है।जिसमें करीब़ डेढ़ लाख रुपए कीमती सोने का हार भी शामिल है।।

पुलिस के मुताब़िक शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई ती कि प्रार्थी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अनुपपुर मध्यप्रदेश गये थे । 24 अगस्त को वापस अपने घर कोयला विहार लगरा आ रहे थे । रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से आटो किराया किये । जिसमे अन्य सवारी भी थे ।आटो में पीछे अपना बैग रखकर बैठे थे । रास्ते में चिंगराजपारा के पास आटो से कुछ सवारी उतरने के बाद आटो चालक इन्हे कोयला विहार लगरा छोड़ने गया । घर पहुंचकर जब बैग को देखा तो आटो में नहीं था । कोई अज्ञात सवारी द्वारा लाल रंग का बैग चोरी कर ले गया था । जिसमें पत्नी के 6 नग साड़ी, अण्डर गारमेंट एवं सोने का लाकेट करीब 22 ग्राम जुमला किमती 1,50,000 रू. रखे थे । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर तत्काल मौके पर टीम भेजी गई।

पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी कृष्णा निषाद के घर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ आया हुआ है  । जो सोने का हार बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल कृष्णा निषाद के घर के पास घेराबंदी की गई । जहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा । जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रघुनंदन निषाद निवासी ,अमेरी अकबरी थाना बिल्हा का रहने वाला बताया ।वह कृष्णा निषाद के घर किराये में रहता है। जिससे पूछताछ करने पर रेल्वे स्टेशन से आते समय आटो से लाल रंग का बैग चोरी करना स्वीकार किया । उसने यह भी बताया कि बैगग में रखे रखे साड़ी / कपड़ा को जला दिया है।  सोने के हार को अपने घर में रखा हुआ था । जिसके मेमोरण्डम के आधार पर सोने का हार बरामद किया गया । साथ ही बैग साड़ी / कपड़ा को जला देने से प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़कर आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

उक्त मामले के संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  जे. पी गुप्ता, हेड कांस्टेबल. विनोद यादव, कांस्टेबल मिथलेश सोनी, विवेक रॉय, संजीव जांगडे का विशेष योगदान रहा।

The post CG NEWS:ऑटो से उतार लिया लाल रंग का बैग…जिसमें था सोने का हार,रिपोर्ट हुई तो कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने कर लिया गिरफ़्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-removed-the-red-colored-bag-from-the-auto-containing-the-gold-necklace-police-arrested-within-a-few-hours/