CG NEWS:रायपुर। पुलिस ने चार शूटरों को वारदात से पहले गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़े बताए गए हैं। जिन्हें छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या के लिए सुपारी मिली थी। तीन शूटर रायपुर पहुंचे थे जहां गिरफ्तार कर लिए गए। एक शूटर को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के मुताबिक पप्पू सिंह, देवेंद्र सिं,ह रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनका संबंध झारखंड के अमन साहू गैंग से है। यह गेंग कोयला कारोबारियों से लेवी वसूली करता है। लेवी नहीं देने के कारण दो कारोबारियों की हत्या के लिए इन शूटरों को सुपारी दी गई थी। ये शूटर तैयारी के साथ पहुंचे थे। पकड़े गए शूटर में से रोहित के पास पिस्टल मिली है । पुलिस का कहना है कि यह पिस्तौल देशी नहीं है । जिसमें एक फुल लोड मैगजीन भी है। बताया गया है कि सोमवार को सुबह 10 बजे शूट करने का प्लान बनाया गया था। दूसरी वारदात 24 घंटे बाद करने का की तैयारी की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया ।उनसे जो इनपुट मिल रहे हैं ,उसके जरिए कई जानकारियां भी सामने आ रही हैं।