Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Open School Exam: ओपन स्कूल: मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने का लास्ट डे आज

CG Open School Exam:  प्रतीक चौहान. रायपुर. शिक्षा की मुख्यधारा से विमुख छात्र-छात्राओं को फिर से जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (Chhattisgarh State Open School) ने अब 10वीं (High School) और 12वीं (Higher Secondary) की मुख्य और अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है. पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी. इन परीक्षाओं में सामान्य क्रेडिट (General Credit), आरटीडी (RTD), और अवसर परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं.

पहली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू (Online Application Process)

मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित होने वाली पहली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो गई है. सामान्य शुल्क (Regular Fee) के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. वहीं, विलंब शुल्क (Late Fee) के साथ 1 से 5 जुलाई तक 500 रुपए अतिरिक्त देकर आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन ऑनलाइन और अध्ययन केंद्रों (Study Centers) के माध्यम से भरे जा सकते हैं. (CG Open School Exam)

फीस में 25% वृद्धि (Fee Hike)

इस वर्ष ओपन स्कूल की फीस (Exam Fee) में 25% की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि 2008 के बाद पहली बार की गई है.

पात्रता (Eligibility Criteria)

  • शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं (No Educational Qualification Required):
  • 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. केवल छात्रों की उम्र 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

क्रेडिट योजना का लाभ (Credit Scheme Benefits)

  • जो छात्र अन्य बोर्ड में 10वीं या 12वीं में फेल हो चुके हैं, उन्हें क्रेडिट योजना के तहत दो उत्तीर्ण विषयों के अंकों का लाभ दिया जाएगा.

आरटीडी (RTD) योजना

  • 10वीं की परीक्षा पास करने के एक साल बाद छात्र 12वीं की परीक्षा दे सकते हैं.
  • जो छात्र लगातार परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 10वीं पास करने के अगले साल चार विषयों की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.
  • इसके बाद 12वीं की एक विषय की परीक्षा अगले साल देने की सुविधा होगी.
https://lalluram.com/cg-open-school-exam-open-school-today-is-the-last-day-to-submit-application-for-main-exam/