15.02.24| पुलिस के एएसपी और डीएसपी स्तर के 10 आधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अब रायपुर क्राइम ब्रांच के नए डीएसपी संजय सिंह होंगे।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला गृह विभाग ने किया है। डीएसपी से एएसपी में पदोन्नति के साथ तबादला किया गया है। रायपुर आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है। बिलासपुर सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल को भानुप्रतापपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार रखेचा को नारायणपुर से सुकमा, राबिन्सन गुरिया सीएसपी दर्री को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, राजनाला स्म्र्रुतिक सीएसपी अंबिकापुर को दंतेवाड़ा और विकास कुमार सीएसपी बस्तर को कबीरधाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।