रायपुर। रायपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले लखोली-रायपुर के बीच दोहरीकरण, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड के आधुनिकीकरण, लखोली- मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन की कमीशनिंग, रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है।
इस कारण रेलवे ने 7 से 17 सितंबर तक 10 अलग-अलग गाड़ियों को रद्द कर दिया है, 4 गाड़ियों कोे बीच में समाप्त तो वहीं 7 गाडियों को परिवर्तित मार्ग से और 9 गाड़ियों को उनके निर्धारित समय से देरी से रवाना किया जाएगा। वहीं, चार गाड़ी को रायपुर महासमुंद के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों के अचानक रद्द और देरी से रवाना करने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 7 सितम्बर, पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 10 सितम्बर, विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस 11 सितम्बर, कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस 12 सितम्बर, रायपुर-जुनागढ़ रोड स्पेशल 06 एवं 16 सितम्बर, जूनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल 07 एवं 17 सितम्बर, विशाखापटनम -दुर्ग एक्सप्रेस 06 एवं 12 सितम्बर, दुर्ग -विशाखापटनम एक्सप्रेस 07 एवं 13 सितम्बर, टीटलागढ़ -रायपुर स्पेशल 06 एवं 12 सितम्बर और रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल 07 एवं 13 सितम्बर को रद्द रहेगी।
पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस 6 से 15 सितम्बर को महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी और महासमुंद एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी, दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस 7 से 16 सितम्बर को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी।
विशाखापटनम -रायपुर स्पेशल 6 से 12 सितम्बर को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी। रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल 07 से 13 सितम्बर को महासमुंद स्टेशन पर समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी
12 सितम्बर को विशाखापटनम- कोरबा एक्सप्रेस 5 घंटे, 8 एवं 15 सितम्बर को विशाखापटनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे, 12 सितम्बर को निजामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 5 घंटे, 9 सितम्बर को पूरी- साईसीडी एक्सप्रेस 5 घंटे, 15 सितम्बर तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 4 घंटे, 06 एवं 13 सितम्बर को पूरी- कुर्ला एक्सप्रेस 5 घंटे, 8, 12 एवं 15 सितम्बर को पूरी- अजमेर एक्सप्रेस 5 घंटे, 8 एवं 15 सितम्बर को विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी और 12 सितम्बर को पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 6, 7, 8, 9, 10 और 12 सितम्बर, कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस 7, 8, 9, 10, 11 और 13 सितम्बर,निजामुद्दीन -विशाखापटनम एक्सप्रेस 06, 08, 09, 10 और 12 सितम्बर विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 07, 08, 10, 11 और 13 सितम्बर को पैसेंजर बनकर चलेगी।
तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 8 एवं 11 सितम्बर को टीटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगड़ा -बिलासपुर होकर, बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 10 एवं 13 सितम्बर को टिटलागढ़- संबलपुर- झारसुगड़ा -बिलासपुर होकर, पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितम्बर को टीटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगड़ा -बिलासपुर होकर, अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर को टिटलागढ़- संबलपुर- झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर, पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 07 एवं 14 सितम्बर को टिटलागढ़- संबलपुर- झारसुगड़ा -बिलासपुर होकर, अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस 06 सितम्बर को टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर और पूरी- सूरत एक्सप्रेस 11 सितम्बर को टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…