CG Raipur News रायपुर। राजधानी के कई क्षेत्रों में सोमवार की सुबह हड़कंप मच गया… जब ASP, CSP, टीआई सहित पुलिस के कई जवानों ने अचानक मोहल्ले और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों में रेड कार्रवाई की। पुलिस देखकर कुछ संदेही भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा। इस छापेमारी में 59 आरोपियों के पास से चाकू जब्त किया गया और 217 को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व होली त्यौहार के मद्देनजर सोमवार को SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ASP अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में रायपुर के कई इलाकों में रेड कार्रवाई की गई। 20 फरवरी की सुबह 5 बजे छापेमार कार्रवाई के तहत् थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज, सिविल लाईन, पण्डरी, देवेन्द्र नगर, तेलीबांधा, आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका, कबीरनगर, डी.डी.नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, धरसींवा एवं खम्हारडीह क्षेत्र में कुल 59 आरोपियों से चाकू जप्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ थानों में आम्र्स एक्ट की कार्रवाई थाना गोलबाजार, गंज, सिविल लाईन, पण्डरी, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, नेवरा, खम्हारडीह एवं टिकरापारा में 16 आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। सिविल लाईन में गांजा परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार गया।
टिकरापारा के 4 स्थाई वारंटी व 7 वारंटी को भी दबोचा गया। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 129 अपराधियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं में कुल 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।