Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG-Raj से जाएगी सरकार : माथुर बोले – यह इत्तेफाक कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को उखाड़ने राजस्थान से कोई आया है

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि भाजपा गरीबों की चिंता करने वाली पार्टी के रूप में पहचान रखती है। माथुर ने कहा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों जगह से कांग्रेस सरकार जाएगी। यह भी इत्तेफाक है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ने राजस्थान से कोई आया है। 

भाजपा प्रभारी ने कहा, हमारी लड़ाई एक कलाकार, अभिनय करने वाले राजनीतिज्ञ से है। अतः पूरी ताकत और संकल्प के साथ कार्य करें। विजय जरूर प्राप्त होगी। सत्य की जीत जरूर होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को फिर से अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए इस जनविरोधी कांग्रेस सरकार को हटाना है। नीचे के कार्यकर्ताओं से जुड़ कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। अभी सारी बातों को छोड़कर केवल 2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के संकल्प को लेकर कार्य करें।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा, हमारे पास मोदी जी के 8 साल और भाजपा के 15 साल की उपलब्धियों का भंडार है। हमने गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं दी हैं। भूपेश बघेल की सरकार गरीबों का हक मारने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। कोयले में 25 रुपए टन खाते हैं। रेत में 2 हजार रुपए खाते हैं। सीमेंट में तो सीमा ही नहीं है। भूपेश बघेल इतिहास के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। यहां नियुक्तियों में बोलियां लगती हैं।

प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि सरकार की नाकामी में सबसे बड़ा हाथ स्थानीय विधायकों का है। उन्होंने जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आप स्थानीय मुद्दों पर विधायकों से सवाल करें।

बैठक में विभिन्न विषयों पर वृत्त प्रस्तुतीकरण के क्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा और जी-20 समिट पर वृत्त प्रस्तुत किया।

सशक्त मंडल सक्रिय बूथ व पन्ना समिति पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने मार्गदर्शन दिया। भाजपा संगठन के सभी मोर्चों की गतिविधियों की चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक जानकारी दी। 

प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत वृत्त में छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान पर जानकारी दी गई। आत्मनिर्भर भारत, मोर आवास मोर अधिकार पर प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा व एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर श्रीनिवास राव मद्दी ने वृत्त प्रस्तुत किया। लोकसभा प्रवास कार्यक्रम पर मोतीलाल साहू ने वृत्त प्रस्तुत किया। डाटा मैनेजमेंट तथा सरल पोर्टल पर भूपेंद्र सवन्नी व दीपक म्हस्के द्वारा वृत्त प्रस्तुत किया गया। 

पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम मन की बात के 29 जनवरी के प्रसारण पर जगदीश रामू रोहरा ने वृत्त प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया के संदर्भ में प्रशांत ठाकुर ने वृत्त प्रस्तुत किया। 11 फरवरी समर्पण दिवस कार्यालय भवन निर्माण पर नंदन जैन द्वारा वृत्त प्रस्तुत किया।

बस्तर संभाग प्रभारी सांसद संतोष पांडेय द्वारा वृत्त प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कांग्रेस राज में जबरन हो रहे धर्मांतरण के विषय पर भी जानकारी साझा की। दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव द्वारा संभागीय संदर्भ में वृत्त प्रस्तुत किए गए।

बैठक में पदाधिकारियों की शानदार उपस्थिति के लिए प्रदेश की टीम को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने धन्यवाद दिया। बैठक में 149 अपेक्षित में 139 उपस्थित रहे। बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किया।

बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, निर्मल सिन्हा, मधुसूदन यादव, लखनलाल देवांगन, भूपेंद्र सवन्नी, लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, उद्धेश्वरी पैकरा, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा, बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडेय, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरणदेव, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, नीलू शर्मा, अनुराग सिंहदेव, केदारनाथ गुप्ता, संदीप शर्मा, रंजना साहू, देवलाल ठाकुर, दीपक म्हस्के, नलिनीश ठोकने, अमित साहू सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://npg.news/politics/cg-news-cg-raj-se-jayegi-sarkar-mathur-bole-yah-ittefak-ki-chhattisgarh-ki-congress-sarkar-ko-ukhadne-rajasthan-se-koi-aaya-hai-cg-bjp-news-1236609