रायपुर। CG Teacher Promotion: प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद भी शिक्षा विभाग की लेटलतीफी को लेकर नाराज आज से शिक्षक विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन आज सोमवार को को अल्टीमेटम देगा। अगर 7 दिन के भीतर प्रमोशन का आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं होता तो 3 अप्रैल को डीपीआई के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा और घेराव किया जायेगा।
CG Teacher Promotion: दरअसल प्रमोशन के मुद्दे पर सहायक शिक्षक फेडरेशन तुरंत ही प्रदर्शन की तैयारी में था। लेकिन, पंजीकृत संस्था को प्रदर्शन के सात दिन पूर्व सूचना देनी होती है, लिहाजा उनकी शर्तों के मुताबिक सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने एक सप्ताह पूर्व आज सूचना विभाग को देगा। अल्टीमेटम के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो 3 अप्रैल को प्रदर्शन होगा।