CG Weather Forecast।सरगुजा संभाग के सभी जिलों और रायपुर के एक दो जगहों पर हीट वेव चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 2 दिन बाद यानी 17 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। इसके बाद अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। आज रायपुर में अंधड़ चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
CG Weather Forecast।बस्तर संभाग के सभी जिलों समेत दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बिलासपुर रायगढ़, मुंगेली जिले में हल्की बारिश हो सकती है। सूरजपुर और रायगढ़ में शुक्रवार शाम आंधी-बारिश से पेड़ टूटकर गिर पड़े। मौसम से सूरजपुर में एक महिला की मौत हो गई। वहीं रायगढ़ में बिजली का तार टूटकर गिरने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
CG Weather Forecast।प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक रहा। रायपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक था। वहीं अंबिकापुर में दिन का मौसम 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो 6.6 डिग्री अधिक रहा।
जगदलपुर में 36.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक था। वहीं बिलासपुर में दिन का तापमान 37.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम था।
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के रास्ते मानसून की एंट्री हो तो गई है लेकिन अभी मध्य छत्तीसगढ़ में यह पूरी तरह से नहीं छाया है एक-दो दिनों में मानसून पूरे राज्य में फैल जाने के आसार हैं इसके लिए परिस्थितियों भी पूरी तरह अनुकूल है हालांकि पिछले दो दिनों से रायपुर और बिलासपुर के अलावा मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में ज्यादातर इलाकों में अच्छी गर्मी पड़ रही है । जिसकी वजह से उमस ने लोगो को ज्यादा परेशान किया है।