रायपुर : छत्तीसगढ़ मे पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजा बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज भी बदल छाए रहेंगे। मौसम में बदलाव का कारण बंगाल के खाड़ी से आ रही हवा है। वहीं आंधी-तूफ़ान से जनता को राहत तो मिल गई है, लेकिन आसमान साफ़ होने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते दिनों लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है। इसी के चलते अब आसमान भी साफ़ हो गया है और तापमान ने बढ़ोतरी हो रह है। मौसम विभाग के अनुसार अब रक 3 डिग्री तक तापमान बढ़ चुका है और आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बादल छाने और आंधी-तूफान आने चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर