CG Weather Update। देश में इन दिनों अलग-अलग जगहों पर मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं झमाझम बारिश शुरू हो गई है तो कहीं अभी भी लोग गर्मी से हलाकान हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update।मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। बलौदाबाजार, दुर्ग, महासमुंद और रायपुर के लिये ये अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई है।
CG Weather Update।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।
मानसून बस्तर संभाग में पहुंचने के बाद तेजी से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरफ बढ़ेगा। बुधवार 19 जून से बारिश के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है।