CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कहीं गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है तो कहीं सर्द हवाओं का कहर है. प्रदेश में उत्तरी के साथ मध्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. लोगों को शीतलहर से राहत मिलेगी. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.4°C जगदलपुर और दंतेवाड़ा में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 08.9°C बलरामपुर में दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज मौसम शुष्क रहने वाला है. उत्तरी क्षेत्रों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड का असर कम हो जाएगा. प्रदेश के मध्य इलाकों में 3 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 और 9.4 किमी ऊपर स्थित है. उत्तर भारत में उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम, औसत समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140 नॉट तक की कोर हवाओं के साथ व्याप्त है.
रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. हालांकि सुबह के वक्त बादल छाए हुए हैं. अधिकतम 30°C और न्यूनतम तापमान 16°C के आसपास रहने की संभावना है.