Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित,गौठान संचालन में लापरवाही पर कलेक्टर के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

गौठान संचालन में लापरवाही व विकास मूलक कार्यो में रुचि नहीं दिखाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कोरबा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। बता दें, कलेक्टर झा ने जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र श्यांग पहुंचकर गौठान का औचक निरीक्षण किया। गौठान निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में विकसित किए गए गौठान में पहुंचकर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, चारागाह क्षेत्र आदि का अवलोकन किया।

गौठान में सहीं तरीके से वर्मी कंपोस्ट निर्माण नहीं होने पर कलेक्टर झा ने श्यांग गौठान के नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुजाता एन्थोनी पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चारागाह क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चारा उत्पादन नही होने तथा बाड़ी विकास के कार्यो का भी संचालन ठीक ढंग से नही होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की महत्वपूर्ण योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने और विकास कार्यों में रुचि नहीं लिए जाने पर नोडल अधिकारी सुजाता एंथोनी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश मौके से ही उपसंचालक कृषि को दिए।

कलेक्टर के निर्देश उपरांत उपसंचालक कृषि ने ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी सुजाता एन्थोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सुजाता का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय कटघोरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

The post CG ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित,गौठान संचालन में लापरवाही पर कलेक्टर के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-gramin-krshi-vistar-adhikari-nilambit/