Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG-ठेकेदार ने नहीं बनाई सड़क…कलेक्टर की अनुशंसा पर निविदा निरस्त…राजसात होगी ठेकेदार की देयक राशि

दंतेवाड़ा। मोलसनार से उडेला सड़क निर्माण को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के सबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु विगत 06 अक्टूबर 2018 को अनुबंध किया गया था। अनुबंध पश्चात् 4 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। ठेकेदार की अरुचि व कार्य में अत्यधिक की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अनुबंध को निरस्तीकरण हेतु कलेक्टर की अनुमोदन सहित अनुशंसा पत्र 28.12.2022 अधिक्षण अभियंता को प्रेषित किया गया है विगत 25 जनवरी 2023 को अधिक्षण अभियंता द्वारा पैकेज क्रमांक सीजी -03-206 को निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई है। तथा तदनुसार अनुबंध निरस्त कर दिया गया है तथा उक्त प्रकरण में अपूर्ण अंतिम देयक कर राशि राजसात करने एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु पुनः निविदा हेतु बी.ओ. क्यू तैयार करने की कार्यवाही प्रक्रियारत है । जल्द ही विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निविदा आमंत्रित किया जाएगा व सड़क निर्माण पूर्ण किया जाएगा ।  

https://npg.news/big-news/cg-thekedar-ne-nahin-banai-sadakcollector-ki-anushansa-par-nivida-nirastarajasat-hogi-thekedar-kee-deyak-raashi-1237265