राजनांदगांव। ग्राम डिलापहरी में 16 अक्टूबर को लोकरंग पंडवानी का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तम वर्मा व भूखन सिंह वर्मा ने बताया कि बुधवार को शरद पूर्णिमा पर्व पर गांव में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति घुमियार चौक डिलापहरी के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकरंग पंडवानी गायिका रोशनी नागवंशी ग्राम बोरिद वाले का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन समिति ने समस्त ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
The post CG : डिलापहरी में आज लोकरंग पंडवानी की प्रस्तुति होगी appeared first on .