दुर्ग। प्रदेश ही नहीं देश की धरोहर प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई की सरकार ने सुध ले ली है. खराब स्वास्थ्य और पेंशन को लेकर आ रही परेशानी की ख़बर सामने आने के बाद संस्कृति विभाग के बाद अब विधायक रिकेश सेन और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की मदद पहुंची है.
तीजन बाई के परिजनों से मिलकर विधायक सेन ने एक माह का वेतन करीब एक लाख रुपये नकद दिए हैं. वहीं कलेक्टर ऋचा ने कहा कि परिजनों से मुलाकात हो गई. उनकी सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. इससे पहले संस्कृति विभाग के अधिकारी भी तीजन बाई के घर पहुंचे थे. पेंशन सम्बधी समस्याओं को तत्काल दूर करने की बात अधिकारियों ने कही है.
जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित तीजन बाई का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है और पिछले 9 महीने से उन्हें पेंशन भी नहीं मिल रही है. इसके अलावा उनका इलाज भी उनके परिवार के लिए एक बड़ा आर्थिक बोझ बन गया है. तीजन बाई की हालत में सुधार के लिए परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने डॉ. तीजन बाई से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वाशन दिया. साथ ही 9 महीने से रुकी हुई पेंशन भी शुरू करने कलेक्टर को निर्देशित किया. वहीं इस खबर के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उनके इलाज के लिए अपने एक माह का मानदेय भी परिजनों को प्रदान किया.
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाई और तीजन बाई के इलाज के लिए एक टीम गठित की. उन्होंने कहा कि तीजन बाई के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. उनको पिछले 9 महीना से पेंशन नहीं मिला था, अब वह भी मिल जाएगा. उन्हें आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रुपये भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य टीम गठित की गई है, जो हर रोज जाकर उनका चेकअप करेंगे और एक विशेष डॉक्टर के द्वारा फिजियोथैरेपी भी कराया जाएगा.
इस खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजन बाई के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़ की महान कलाकार हैं और सरकार को उनके इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था करनी चाहिए.
The post CG : पद्मविभूषण तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, विधायक ने दी एक लाख की सहायता, appeared first on .