Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG बर्निंग कार केस : एक मार्च से गायब दंपती छिपा था अपने ही फॉर्महाउस में, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

कांकेर. जलती हुई कार छोड़कर एक मार्च से गायब दंपती का आखिरकार पता चल गया है. पति, पत्नी और दोनों बच्चे सकुशल हैं और अपने ही फॉर्महाउस में थे. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

चारामा के चावड़ी गांव के पास एक जलती हुई कार मिली थी. यह कार समीरन सिकदार की थी, जो अपनी पत्नी जया और दो बच्चों के साथ घर से निकला था. पहले यह आशंका जताई गई कि पूरा परिवार कार में जल गया. पुलिस ने जब जांच की तो कार के भीतर कोई मानव अवशेष नहीं मिला. इससे इस बात की पुष्टि हो गई कि परिवार के लोग कार में नहीं जले हैं, लेकिन उनके गायब होने के कारण गुत्थी उलझ गई.

पुलिस की जांच में धमतरी के किसी होटल में दंपती के रुकने की खबर आई थी. इसके बाद रायपुर के एक फोटो स्टूडियो में तस्वीर खिंचाने की बात आई थी. हालांकि इसके बाद परिवार का कहीं कोई पता नहीं चला. इससे संदेह गहरा गया. पुलिस की जांच चल ही रही थी कि आज पूरा परिवार प्रकट हुआ. यह पता चला है कि वे अपने ही फॉर्महाउस में छिपे हुए थे. हालांकि यह साजिश किसलिए की गई थी, उस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.

https://npg.news/exclusive/cg-news-kanker-news-burning-car-case-ek-march-se-gayab-dampati-chhipa-tha-apne-hi-farmhouse-me-police-ne-shuru-ki-puchtachh-1238862