कोरबा। कोरबा में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बालको थाना क्षेत्र के चुईयां नाला के समीप की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर निकल रहा था, इस दौरान पूरा हादसा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बालको पुलिस पहुंची और जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को हटाया गया और शव को बाहर निकाला गया है।
बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्यवाही में ट्रैक्टर में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी शव का पंचनामा कर आगे की जांच कार्यवाही की जारी है।
The post CG : रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर पलटी, युवक की मौत… appeared first on .