कांकेर। कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में जेपरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार रात चोरी हुई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर की दानपेटी से पैसे चुरा लिए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अगली सुबह जब स्थानीय ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तब इस बात की जानकारी लगी। दानपेटी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली जिसके बाद हल्बा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।
सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
The post CG : हनुमान मंदिर से दानपेटी की चोरी… appeared first on .