नई दिल्ली।Chartered Accountant arrested: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने सीए बुचिबाबू गोरांटला को नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक, हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
Chartered Accountant arrested: बता दें कि इस मामले में एलजी ने दिल्ली के सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। पिछले साल 8 जुलाई को यह रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए गए थे। आबकारी नीति (2021-22) बनाने और उसे लागू करने में लापरवाही बरतने के साथ ही नियमों की अनदेखी और नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक के आरोप हैं।