जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के दिदवारा गांव का है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अपनी मां के साथ खदान के पास पहुंचे थे। मां काम में लग गई और बच्चे खेलते-खेलते पानी के पास जा पहुंचे। पानी में उतरने के बाद वे गहराई में चले गए। मां ने बच्चों को देखा तो मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला।
तीनों बच्चों को महोबा जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज करने के दौरान 15 वर्षीय किशोरी महक और राज की मौत हो गई। जबकि आर्यन की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजनों कोहराम मच गया है। खदान संचालक मौके से भाग गए हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालक मानकों को ताक में रखकर अवैध खनन करा रहे थे। खदान में अत्यधिक पानी भर जाने के चलते उन्होंने किसी भी तरह की रास्ते में बैरिकेडिंग नहीं लगाई थी, जिसके चलत यह दर्दनाक हादसा सामने आया है।
The post Chhatarpur : तीन सगे भाई-बहन पत्थर खदान में डूबे appeared first on .