Chhattisagrh Top News Today रायपुर। कल भारत-न्यूजीलैंड वनडे इंटरनेशनल मैच देखने जाने वाले लोगों को मोबाइल जाम को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। खासकर, उन लोगों को जिनके पास जिओ का सिम है। शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार लोगों की भीड़ को देखते आयोजकों को अंदेशा है कि मोबाइल वहां काम नहीं करेगा। पिछले कई मैचों में ऐसा हुआ था। लोगों के मोबाइल जाम हो गए थे। किसी से बात नहीं हो पा रही थी। इसको देखते आयोजकों ने जिओ का एक्सट्रा टॉवर लगवाया है। ये व्हीकल टॉवर है। स्टेडियम के पास इसे आज खड़ा कर दिया गया है। कल रायपुर में पहला इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट मैच होने जा रहे है। भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच जोरदार टक्कर होगा। उधर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश के खिलाफ आदिवासी शिक्षिका से दुष्कर्म केस की जांच के लिए जांजगीर पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है।