रायपुर, 10 जून 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव अनुरूप शिक्षक ई एवं टी संवर्ग एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा आज दो पालियों मेें सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
व्यापम के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की परीक्षा में कुल 01 लाख 22 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.79 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए कुल 01 लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कुल प्राप्त आवेदनों का 79.76 प्रतिशत रहा।
गौरतलब है कि व्यापम द्वारा भर्ती परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई थी। शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 30 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए 444 तथा सहायक ई एवं टी संवर्ग के लिए 527 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
The post Chhattisgarh : व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न appeared first on Clipper28.