Chhattisgarh Corona News: धमतरी। छतीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। हॉस्टल में रहने वाली 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पूरे छात्रावास के छात्राओं का एहतियातन कोरोना टेस्ट किया। बताया जाता है कि छात्राओं को सर्दी खांसी की शिकायत पर कोविड़ टेस्ट किया गया था। जिसमे 19 छात्राएं पॉजिटिव मिली है।
कन्या छात्रावास नगरी की छात्राओं को पिछले कुछ दिनों से सर्दी खांसी की शिकायत व बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद छात्राएं इलाज के लिए नगरी सिविल हॉस्पिटल पहुँची थी कुछ छात्राओं का इलाज के दौरान कोविड़ टेस्ट किया गया जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसके बाद सभी बीमार छात्राओं को सिविल अस्पताल लाकर एंटीजन टेस्ट करवाया गया। जिसमें 19 छात्राओं के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत स्वास्थ्य विभाग का अमला हॉस्टल पहुँच कर अन्य छात्राओं की जांच कर रहा है। इसके अलावा पॉजिटिव पाई गई छात्राओं को अलग से आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। कोविड़ पॉजिटिव सभी छात्राओं की हालत सामान्य बताई जा रही है।