Chhattisgarh News: रायपुर। विधानसभा के बजट में आज सर्वप्रथम प्रश्नकाल होगा। फिर पत्र पटल में रखे जाएंगे। जिसके बाद विधायक केशव चंद्रा के द्वारा डीएमएफ मद के स्वीकृत राशि मे ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी नही बनाये जाने व विधायक सौरभ सिंह के द्वारा पालीटेक्निक कालेजों में छात्रों की संख्या में कमी के मुद्दे पर लाये जाने वाले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सत्र से अनुपस्थित विधायक चिंतामणि महाराज की अनुपस्थिति की अनुज्ञा भी की जाएगी। जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगो पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल अपने विभागों के सवालों का जवाब देंगे। दोनो मंत्रियों से तारांकित व अतारांकित मिला कर कुल 64 सवाल पूछे गए हैं।
मंत्री प्रेमसायसिंह टेकाम से शाला भवनों की जानकारी, छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, शिक्षकों के वेतन विसंगति, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का नियमितीकरण, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन, विद्यमितानो के संविलियन, स्कूलों में शिक्षकों की कमी या अतिशेष स्थिति की जानकारी, छात्रावास अधीक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति, शिक्षकों की भर्ती व अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, आरटीई के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों की जानकारी व उनकी फीस के रूप में पटाई गई राशि में केंद्रांश व राज्यांश की जानकारी, स्कूलों के लिए जेम पोर्टल से खरीदी, शिक्षकों व व्याख्याताओं के ट्रांसफर निरस्तीकरण की जानकारी व इसका कारण, फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वाले अफसरों और कर्मियों पर कार्यवाही की जानकारी, कोविड-19 में माता-पिता को खोने वाले छात्र छात्राओं को दी गई अनुदान राशि, स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की जानकारी एवं स्कूल के उन्नयन के लिए शिक्षकों को दिये गए प्रशिक्षण की जानकारी मांगी गई है।
इसके अलावा प्रदेश में कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारियों की जानकारी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों की जानकारी, उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों व शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत सफाई कर्मियों के वेतन भत्ते एवं नियमितीकरण की जानकारी, सहायक शिक्षकों से प्रधान पाठक के पदोन्नति के संबंध में जानकारी, एबीईओ से बीईओ के पद पर प्रमोशन के संबंध में जानकारी, आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा चलाए गए स्वरोजगार योजना की जानकारी व उससे लाभान्वितों की जानकारी व शिक्षक एलबी को पुरानी पेंशन देने के नियम व पात्रता शर्तों की डिटेल मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मांगी गई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल से पुल-पुलिया के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी जानकारी, न्यायधानी के एसबीआर कॉलेज के खेल मैदान की बिक्री संबंधित प्रश्न, प्रदेश में बंदोबस्त त्रुटि के लंबित आवेदन, तहसीलों में लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी, डायवर्सन के लंबित प्रकरणों की जानकारी, भूमिहीन परिवारों को घर व बाड़ी के लिए दिए गए निःशुल्क पट्टे की जानकारी, अवैध कब्जे पर की गई कार्यवाही, अनियमित व गलत रजिस्ट्री पर प्राप्त शिकायत एवं शिकायतों पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी, उद्योगों पर बकाया डायवर्सन टैक्स, छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री संबंधित नियम, व विभिन्न समाजों को आवंटित की गई भूमि की जानकारी मांगी गई है।