रायपुर. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सरकार ने नई नक्सल उन्मूलन नीति को हरी झंडी दे दी. इसके अंतर्गत नक्सलियों द्वारा घर के कमाने वाले सदस्य की हत्या की जाएगी तो परिवार का अनुकंपा नियुक्ति देने दी जाएगी. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसी दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून को मंजूरी दी गई और छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन सनसनी आकर्षि कश्यप को डीएसपी के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है.
आज सुबह विधानसभा में प्रश्नकाल काफी हंगामेदार रहा. पीडीएस में 600 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप लगाकर विपक्ष ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को घेरा. विधायकों की कमेटी से जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने प्रश्नकाल चलने नहीं दिया. पहले 5 मिनट, फिर प्रश्नकाल तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आरएसएस के प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद शाखाओं में दोगुनी से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है. एक क्लर्क ने डॉक्टर को 18 लाख रुपए का ज्यादा भुगतान कर दिया. इस खुलासे के बाद कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है. विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि अनुसूचित जनजाति की बच्चियों और महिलाओं के साथ अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर है.