Chhattisgarh Top News रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनावी रंग अब चढ़ने लगा है. पीएम आवास के लिए भाजपा की जनसभा के दौरान वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने अपने बाल दांव पर लगा दिए तो खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपनी मूंछें दांव पर लगा दी. इसके बाद चर्चित नेता दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह ने भी अपनी मूंछों पर ताव देकर कांग्रेस को हराने की चुनौती दे डाली. खाद्य मंत्री अपनी मूंछों पर दांव के लिए चर्चा में थे कि आज प्रश्नकाल के दौरान उन्हें विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की नाराजगी का सामना करना पड़ा. पीएम आवास योजना पर भाजपा के आंदोलन का मामला दूसरे दिन भी गूंजता रहा. सदन में जहां शून्यकाल के दौरान भाजपा ने हंगामा किया, वहीं भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने अधिकारियों की चेतावनी दे दी कि सरकार आती-जाती रहती है, लेकिन वे पक्षपातपूर्ण कार्यवाही से बचें. इधर, एसीबी-ईओडब्ल्यू की जाल में फंसने वाले पटवारी एसडीएम की जांच में ट्रैप हो गए. 5.26 लाख कैश मिलने पर पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. राजनीतिक मौसम ही नहीं, छत्तीसगढ़ की जलवायु में भी बड़े परिवर्तन के आसार हैं. मौसम विभाग ने 18 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी दी है.