Chhattisgarh top news today रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के लिए मंगलवार का दिन मुश्किलों भरा रहा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बैक टू बैक चार सवाल उन्हीं के विभाग के थे. दो सवाल छोड़कर दो और सवाल लगे थे. विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी कई मुश्किल सवाल पूछकर असहज कर दिया. वैसे शिक्षा मंत्री ही नहीं, बल्कि शिक्षा सचिव भी मुश्किल में रहे. हाईकोर्ट ने समय पर जवाब नहीं देने पर शिक्षा सचिव पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
इधर, छत्तीसगढ़ से जुड़ी एक नेशनल न्यूज ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर और संभाग कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल चुके पूर्व आईएएस हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच होगी. इससे पहले हर्ष मंदर के ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ चुका है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विभाग से जुड़े अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में एक अप्रैल से सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा का ऐलान किया है. मितानिनों को हर महीने 2200 रुपए मिलेंगे. बैडमिंटन स्टेडियम की दीवार गिरने के मामले में महिला सब इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है. वहीं, फ्लैक्स खरीदी में भ्रष्टाचार के मामले में निगम कमिश्नर, राजस्व निरीक्षक, RI के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा.