Chhattisgarh Top News Today
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पीईटी, पीएटी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तिथि इस हफ्ते घोषित कर दी जाएगी. हालांकि परीक्षाएं जून के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में संभावित है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्यापमं ने 24 जून तक परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अन्य बोर्ड के भी नतीजे आ चुके हैं. ऐसे में अब स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम की तारीख का बेसब्री से इंतजार है, जिससे वे परीक्षाओं में जुट सकें. व्यामपं से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते तक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी जाएगी. जून के अंतिम हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में परीक्षाएं होंगी. पिछले साल भी अंतिम परीक्षा 9 जुलाई तक ली गई थी. बता दें कि व्यापमं ने प्री बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएमसी नर्सिंग और पोस्ट बेसिंग नर्सिंग की तिथि घोषित कर दी है. प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 17 जून को होगी. वहीं, नर्सिंग की परीक्षाएं 24 जून को होगी. पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी, पीएटी और पीवीपीटी की परीक्षाएं इसके बाद आयोजित की जाएंगी. टॉप न्यूज में पढ़ें, 4400 करोड़ का शराब घोटाला, AISECT ब्लैक लिस्टेड, देसी शराब बनाने वाले के घर 28 करोड़ के जेवर जब्त, छत्तीसगढ़ में पहली बार तापमान 45 पार…