Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले आज सुबह आज ईडी के ताबड़तोड़ छापे से प्रदेश में हड़कंप मच गया। दो विधायकों समेत कई नेताओं के ठिकानों पर आज तड़के ईडी ने दबिश दी। ईडी के छापे पर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने केंद्र पर हमला बोला, वहीं पार्टी की तरफ से बयान जारी कर नेताओं को ईडी द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए। कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम निर्णय लिए गए। छत्तीसगढ़ कैडर के पूर्व आईएएस बीवीआर सुब्रमणियम को नीति आयोग को सीईओ अपाइंट किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छापों के खिलाफ रायपुर में ईडी आफिस का उग्र घेराव किया। पुलिस ने इस दौरान लाठियां भांजी। पुलिस ने आज 72 लाख घोटाले में तत्कालीन डीईओ गिरफ्तार कर लिया।