Chhattisgarh Top News Today : रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापों के बीच सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को जानकारी दी कि ईडी डायरेक्टर की ओर से राज्य के दो अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू की जांच के लिए जो पत्र लिखा था, उस पर जांच शुरू कर दी गई है. सीएम ने पूछा था कि उन्होंने चिटफंड और नान घोटाले की जांच के लिए जो पत्र लिखा था, उस पर कब जांच होगी. सीएम सर और सीएम मैडम के घर जांच के लिए ईडी कब पहुंचेगी.
ईडी छापे से पीड़ित नेताओं ने राजीव भवन में मांग की है कि जो भी संपत्ति का खुलासा हुआ है, या जो कैश बरामद हुआ है, उसका खुलासा किया जाना चाहिए. खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मेयर एजाज ढेबर ने आरोप लगाया है कि ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है.
राज्य में चुनाव के ऐलान से पूर्व भाजपा के विधायक पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली जाएंगे. मंगलवार को विधायक दिल्ली रवाना होंगे और बुधवार को पीएम आवास में विधायकों की पीएम मोदी से मुलाकात होगी. इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. सीएम ने तंज किया है कि साढ़े चार साल छत्तीसगढ़ की सुध नहीं ली और अब जब चुनाव पास आ रहा है तो पीएम से मिलने के लिए जा रहे हैं.
कवर्धा के रेंगाखार क्षेत्र में होम थियेटर में धमाके से दूल्हे समेत दो की मौत हो गई. वहीं, चार घायल हो गए. दूल्हे के परिजन ने होम थियेटर में बारूद होने का आरोप लगाया है. दो दिन पहले शादी के दहेज में यह होम थियेटर मिला था, जिसे चेक करने के दौरान यह धमाका हुआ था.
इधर, मौसम में बदलाव के बीच कोरोना की डराने वाली खबर आ रही है. रायपुर के गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं.