रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को मौसम बदला. बस्तर व बिलासपुर संभाग के साथ-साथ महासमुंद में कुछ जगहों पर बारिश हुई. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर सियासी गलियारे में भी बयानों की बौछारें हुईं. सीएम भूपेश बघेल ने कह दिया कि भाजपा के 14 विधायकों को भी टिकट मिलने की गारंटी नहीं है. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत खराब है और कई बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. एक अहम खबर यह भी आई है कि सीएम ने अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वे के लिए मुख्य सचिव को तैयारी करने कहा है. शराबबंदी के मुद्दे पर एक ताजा बयान आया है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार जल्दबाजी में शराबबंदी नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं.