फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने ग्लोबल मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो असल में एक बग्गी है. इसे My Ami Buggy नाम दिया गया है. यह बेहद कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आती है. इसे My Ami इलेक्ट्रिक कार से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है. इसमें 5.4kWh का बैटरी पैक और 8 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है. कंपनी ने My Ami Buggy की शुरुआती कीमत 13029 डॉलर (लगभग 10.78 लाख रुपये) रखी है.
यह कंपनी की ओर से पेश किया गया लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसके सिर्फ 1000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर करने की बात कही गई है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 10 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा. जून में यह यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों जैसे स्पेन, फ्रांस, इटली आदि में लॉन्च की जाएगी. कहा गया है कि यह मोरक्को और तुर्किए में लॉन्च होगी लेकिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं होगी.
The post Citroen की नई कॉम्पैक्ट साइज कार लॉन्च, ऐसा डिजाइन कि देखते रह जाएंगे, कीमत बस इतनी… appeared first on Lalluram.