नई दिल्ली : घरेलू रिटेल मुद्रास्फीति के आंकड़ों और कल जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को धीमी शुरुआत के साथ खुले और गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 251 अंक लुढ़क गया तो निफ्टी 17800 पर बंद हुआ। आइटी सेक्टर और बैंकिंग क्षेत्र के शेयर्स में कमजोरी दर्ज की गई। कोफोर्ज के शेयर 7 फीसदी लुढ़क गए और एसबीआई के शेयर्स में 3 भी गिरावट दर्ज की गई है। टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस के अलावा आईसीआईसीआई, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार धीमी शुरुआत के साथ खुला। लेकिन शाम होने तक बाजार में कमजोरी बनी रही। 13 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में से दस में गिरावट आई। मंदी की चिंताओं के बीच आईटी सेक्टर के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सेंसेक्स 250.86 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,431.84 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 85.60 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 17,770.90 पर बंद हुआ।