रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे आरव्ही-1, फाफाडीह में फोरलेन रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. वे शाम 4.15 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
सीएम शाम 5.10 बजे पं. दीनदयालय उपाध्याय ऑडिटोरियम में शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. संध्या 6.15 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘7वें ऑटो एक्सपो 2023’ राडा कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 7.10 बजे लाल चैक मंडी रोड में नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
इसे भी पढ़ें –
The post CM आज राजधानीवासियों को देंगे सौगात : भूपेश बघेल फोरलेन रेलवे अंडर ब्रिज का करेंगे लोकार्पण appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.