रायपुर। मुख्यमंत्री ने जुआ-सट्टा पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। डीजीपी को मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जुआ- सट्टा का संचालन कई रूपों में किया जा रहा है। अलग-अलग प्लेटफार्म में इसके संचालन पर सख्ती से कार्रवाई की जरूरत है। डीजीपी को मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाये जाये।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की सख्ती और पुलिस की सतत निगरानी से प्रदेश में जुआ सट्टा के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगेगा। डीजीपी को इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करने प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया है।
The post CM भूपेश का DGP को सख्त निर्देश…जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्त कदम उठाये appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.