Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CM शिवराज बोले – रिटायरमेंट के बाद भी एक्टिव रहीं निर्मला बुच ऐसे ही नहीं थीं आयरन लेडी

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच को एमपी के विकास के लिए सदैव याद किया जाएगा। वे रिटायरमेंंट के बाद भी एमपी के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहीं। ऐसे ही उन्हें आयरन लेडी नहीं कहा जाता है। उनकी जीवटता सदैव याद रखी जाएगी। नेतृत्व क्षमता और संवेदन शीलता का वे मिश्रण थीं। भोपाल और महिलाओं को लेकर वे सदैव एक्टिव रहीं।

सीएम चौहान ने ये बातें विधानसभा के पावस सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं और प्रशासकीय अधिकारियों के निधन पर श्रद्धांजलि के दौरान कहीं। उन्होंने पूर्व मंत्री मधुकर हर्णे को याद करते हुए कहा कि वे जनसंघ के समय से सक्रिय थे और उनके शिष्टाचार व शालीनता का कोई सानी नहीं था। नर्मदापुरम संभाग में संगठन को खड़ा करने का बड़ा काम हर्णे ने किया था। वे व्यक्तित्व और कौशल की चलती फिरती पाठशाला थे। इसी दौरान पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया को याद करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि उधवदास मेहता के बाद गुट्टू भैया ही ऐसे थे जिन्होंने भोपाल के श्मशान घाटों में व्यवस्था और सुधार के लिए काम किया। भोपाल उत्तर सीट की विधायकी बीजेपी को दिलाने वाले वे अकेले नेता हैं। वे हर दिल अजीज थे।

The post CM शिवराज बोले – रिटायरमेंट के बाद भी एक्टिव रहीं निर्मला बुच ऐसे ही नहीं थीं आयरन लेडी appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=93646