CM Vishnudeo Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौट आए हैं। यहां माना स्थित एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान पत्रकारों ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सवाल किया।
एयरपोर्ट से बाहर आए सीएम विष्णुदेव (CM Vishnudeo Sai) ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में प्रदेश के सांसदों के साथ मुलाकात हुई। यह एक परिचयात्मक बैठक थी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकार और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी मौजूद थे। मंत्रिमंडल के विस्तार का सवाल सुनते ही सीएम सीएम मुस्कुराते हुए यह कह कर सवाल को टाल दिया कि जब समय आएगा तब मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
चर्चा के दौरान सीएम (CM Vishnudeo Sai) ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर भी बयान दिया। सवाल हुआ कि राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार संसद में इस मुद्दें पर चर्चा नहीं होने दे रही है।
इस पर सीएम साय (CM Vishnudeo Sai) ने कहा कि नीट पर कार्यवाही हो रही है। एचआरडी मिनिस्टर ने कहा है कि मामले में कार्यवाही की जाएगी, जो हो भी रहा है।
बता दें कि 3 दिन के भीतर सीएम साय का यह दूसरा दिल्ली दौरा था। इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल कर लौट आए थे। इसके बाद कल (शुक्रवार) दोपहर में फिर वे दिल्ली गए। इस बार उनकी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से होनी थी।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी नड्डा से मुलाकात हुई है या नहीं, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री से मुलाकात हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दौरा मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि राज्य कैबिनेट में मंत्री के 2 पद खाली हैं।