टीआरपी डेस्क
रायपुर। मुंगेली जिले के ग्राम सरगांव में आयोजित ‘भरोसा का सम्मेलन’ में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटने के बाद सीधे कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, पंचायत ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप लॉन्च किया। ’महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना ’ के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए बनाये गये सॉफ्टवेयर से केन्द्रीकृत डाटाबेस का निर्माण होगा और योजना में डोर-टू-डोर होगा सर्वे। इसके तहत 200 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स को चिप्स द्वारा 26 से 29 मार्च तक दिया जाएगा प्रशिक्षण।
हेलीपेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के लिए 176 करोड़ रुपए की लागत के 73 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मौके पर मंच से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य सरकार के किसान, गरीब, गांव और परंपरा के लिए किये गए कार्यों को गिनाया।