नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अजय माकन ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के एकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. कल शाम यूथ कांग्रेस के 4 एकाउंट्स भी फ्रीज किए गए. कल शाम यूथ कांग्रेस के 4 अकाउंट्स भी फ्रीज किए गए. उन्होंने इसे लोकतंत्र की तालाबंदी बताया है. चुनाव की घोषणा से ठीक पहले ये कदम उठाया गया है. अजय माकन ने साथ ही यह भी कह कि हमारा पैसा क्राउड फंडिंग का है, यूथ कांग्रेस का पैसा मेम्बरशिप का पैसा है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या इस देश मे एक पार्टी सिस्टम रहेगा.
”यह लोकतंत्र की हत्या है”
अजय माकन ने यह भी जानकारी दी कि हमने अपीलेट में अर्जी दी थी. इसलिए हम मीडिया के सामने नहीं आए. अब वहां सुनवाई शुरू हुई तो हम सामने आए. उन्होंने बताया कि इस केस को विवेक तनखा वर्चुअली देख रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 2018 के इनकम टैक्स रिटर्न को आधार बनाकर करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं. ये बड़े शर्म की बात है, लोकतंत्र की हत्या है. 2018-19 के इनकम टैक्स रिटर्न के बेस पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई है. इस पर अजय माकन ने कहा कि हमने बस 30-40 दिन लेट जमा किया था क्योंकि वो चुनावी साल था. 14 लाख 40 हज़ार रुपए हमारे सांसदों ने कैश दिया उस आधार पर 210 करोड़ का नोटिस दिया.
”अकाउंट्स फ्रीज करने थे तो बीजेपी के करें”
अजय माकन ने कहा कि अगर एकाउंट्स फ्रीज करने थे तो बीजेपी के करें क्योंकि इलेक्टोरल बांड से उनका पैसा उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. कल ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड की वैधता को असंवैधानिक बताते हुए उसे रद्द कर दिया था. अदालत ने यह भी कहा था कि इससे सूचना के अधिकार का उल्लंघन होता है. इसलिए इलेक्टोरल बॉन्ड को वैध नहीं माना जा सकता.