4 people died due to corona virus in delhi: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस के मामले बढ़कर 32,814 हो गए हैं.
वहीं दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 700 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई 3305 जांचों में 699 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण दर 21.15% हो गई है. इस दौरान 4 मरीजों की मौत भी हुई है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक मरीज की मौत कोरोना से हुई, जबकि 3 मरीजों की मौत की प्राथमिक वजह कोरोना नहीं है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 हो गई है.
महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 788 मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4587 हो गई है.
वहीं मुंबई शहर में रविवार को 211 नए मामले दर्ज किए गए, यह लगातार छठा दिन है, जब शहर में 200 से ज्यादा मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 560 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post CORONA BREAKING: राजधानी में ‘कातिल’ कोरोना ने 4 लोगों को निगला, 24 घंटे में मिले COVID-19 के 700 मरीज appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.