विशेष संवादाता, रायपुर
भारत-न्यूज़ीलैंड का मैच देखने के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में आपाधापी मची हुई थी। मजबूरन क्रिकेट प्रेमियों ने मुंह मांगे दाम पर ब्लैक में टिकिटें भी ख़रीदा। पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए लोगों में धुन सवार थी। ऐसे भी क्रिकेट और स्टार खिलाडियों के फैंस भी मैच देखने पहुंचे थे जिन्होंने अपने प्रिय खिलाडी के नामों वाली टी-शर्ट भी पहने हुए थे।
इंडिया टीम की जर्सी पहने, विराट, हार्दिक और रोहित प्रशंसक युवा फैंस मंदिर हसौद के पास एक शराब दुकान में स्पॉट हुए। इन्हे देखकर सवाल उठना स्वाभाविक है कि ये पीकर स्टेडियम पहुंचे या मैच के बीच पिने निकले थे। बता दें कि पहले ही bcci और cscs का निर्देश था कि सिगरेट, शराब और खाने की वस्तु बहार से लाना मना है।
ऐसे में नशेड़ियों को प्रवेश मिलना भी एक तरह से अनहोनी को दावत देने जैसा हो सकता था। वहीं ट्रेफिक जाम की स्थिति और इंटरनेशनल मैच के दौरान रास्ते की शराब दुकानें यूं खुला रखना भी ठीक नहीं था।