जशपुर नगर।छत्तीसगढ़ कर्मचारी /अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे के रायपुर निवास पर जाकर सौजन्य मुलाकात की और प्रदेश के लाखो कर्मचारीयो को 5%मॅहगाई भत्ता दिए जाने को लेकर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । वही पेंशनरों को मॅहगाई भत्ता का लाभ प्रदाय करने के साथ ही फेडरेशन के तीन बिंदु में एक माँग पूरी की गई है। बाकी अन्य दो माँगो पर मंत्री रविन्द्र चौबे का ध्यान आकर्षित किया गया । उक्त बिंदु में मंत्री चौबे ने फेडरेशन के लीडर को कहा कि आप लोगो की अन्य माँग पर मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव भी सहमत है और जल्द ही दोनों माँगें पूरी की जाएगी ।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन सयोजक कमल वर्मा, महासचिव राजेश चटर्जी ,चंद्रशेखर तिवारी, संभागीय प्रभारी रायपुर फेडरेशन के जिला सयोजक उमेश मुदलियार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी उपस्थित थे।
The post DA की घोषणा पर आभार के साथ फेडरेशन ने दो और मांगों की याद दिलाई, रविन्द्र चौबे से मिला डेलीगेशन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.