नई दिल्ली ब्यूरो. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए डीए और डीआर यानी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में चार प्रतिशत वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए और पेंशनधारियों को डीआर मिलेगा. इसका लाभ 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 69.76 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले महीने ही डीए में वृद्धि का ऐलान किया था. 42 प्रतिशत डीए का लाभ जनवरी, 2023 से मिलेगा. पहले देखें आदेश…
बता दें कि चार प्रतिशत वृद्धि के बाद अब कर्मचारियों के वेतन और पेंशनधारियों के पेंशन में वृद्धि होगी. जानकारों के मुताबिक किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 23,500 रुपए है तो पहले 38 प्रतिशत के हिसाब से 8,930 रुपए डीए मिलता था. व 42 प्रतिशत के हिसाब से 9,870 रुपए मिलेगा. इसी तरह किसी की बेसिक पेंशन 40,100 रुपए प्रति महीना है, तो उसे 38 प्रतिशत डीआर के हिसाब से 15,238 रुपये पेंशन मिलती थी. अब 42 प्रतिशत डीआर के हिसाब से 16,842 रुपए पेंशन मिलेगी.