नई दिल्ली। Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के महापौर, उपमहापौर सहित स्थायी समिति के छह सदस्य के पद पर मंगलवार को फिर से दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में चुनाव आयोजित होंगे और इस चुनाव से पहले शपथ ग्रहण पर दिल्ली वासियों की विशेष नजर रहेगी।
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने इस बार फिर से हंगामा ना हो इसके लिए सभागार के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। बता दें कि महापौर पद के प्रत्याशियों में शैली ओबरॉय (आप) तथा रेखा गुप्ता (भाजपा) और उपमहापौर पद के प्रत्याशियों में आले मोहम्मद इकबाल (आप) तथा कमल बागड़ी (भाजपा) आमने सामने हैं।
Delhi MCD Mayor Election: परिजनों, कार्यकर्ताओं को सदन तक नहीं जाने की अनुमति
शपथ ग्रहण और महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए आज सिविक सेंटर में मजबूत सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, साथ ही मीडिया के प्रवेश को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। बताया गया कि निगम पार्षदों के साथ आने वाले परिजनों, कार्यकर्ताओं को सदन सभागार तक जाने की अनुमति नहीं होगी।
Delhi MCD Mayor Election: बता दें कि बीती छह जनवरी को उक्त पदों पर चुनाव होने से पहले नियमानुसार शपथ ग्रहण समारोह शुरू ही हुआ था और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि पहले जनता द्वारा निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाती है जबकि बाद में एल्डरमैन यानि एलजी द्वारा मनोनीत सदस्यों को इस बात को लेकर विवाद गहरा गया था और चुनाव स्थगित कर दिया गया था।