विशेष संवादाता, रायपुर
राजधानी रायपुर पधारे नागपुर के अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति को धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि नागपुर में 7 दिन था मेरा प्रवचन तब तक ये चुनौती देने वाले कंहा थे ? हम अपने तयशुदा कार्यक्रम को पूरा कर वापस आ गए तब चुनौती की बात कह रहे हैं।
अगर किसी को हमारी विद्या पर शंका है तो हमें उनकी चुनौती स्वीकार है। रायपुर में अभी 20-21 को हमारा दिव्य दरबार है आ जाये, आने जाने का किराया हम देंगे। हमें हमारे हनुमान जी पर पूरा विश्वास है जिसको शंका हो ,वो समाधान करना हो आ जाये।
नागपुर के अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति को धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा जिन्हे हमारी विद्या पर शंका है तो हमें उनकी चुनौती स्वीकार है। रायपुर आ जाए सारी शंका का होगा समाधान प्रवचन करना हनुमान जी की बात बताना क्या अंधश्रद्धा है ? हिंदू सनातन धर्म पर विश्वास करना को अंधश्रद्धा कहना गलत मैं सनातनी हु सनातन मेरा धर्म है।